जमीन विवाद में चाचा चाची ने फोड़ा भतीजे का सिर

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले के जिले के हरदीबाजार क्षेत्र जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। यहां ग्राम कोरबी (धतूरा) में चाचा का अपने भतीजे के हिस्से की जमीन को बेचने की तैयारी थी जिसकी खबर लगते ही भतीजा अपने हक के लिए अपने चाचा के घर पहुंचा और अपने हिस्से की जमीन न बेचने की बात कही, यह सुनते ही चाचा ने अपनी पत्नी समेत भतीजे को बुरी तरह पीटते हुए उसका सिर फोड़ दिया। मामले में दोनो पक्ष थाना पहुंचे है, मामले की जांच की जा रही है।
    

जानकारी के मुताबिक़ कोरबी (धतूरा) निवासी लोकेश तिवारी बालको में रहकर अपना जीवन यापन करता है तथा बीच बीच में अपने गांव आनाजाना करता रहता है, चूंकि गांव में लोकेश तिवारी अपने माता पिता के मृत्यु उपरांत अपने कामकाज के लिए बालको में रह रहा था। गांव की जमीन उनके चाचा सुरेश तिवारी विगत कुछ वर्षों से उपयोग कर रहा था। चाचा अर्थात सुरेश तिवारी पिता दादू लाल तिवारी उम्र लगभग 48 साल निवासी कोरबी (धतूरा), थाना क्षेत्र हरदीबाजार, जिला कोरबा (छ ग) ने अपने भतीजे के हिस्से की जमीन बेचने के फिराक में ग्राहक तलास कर रहा था, यह खबर लगते ही भतीजा लोकेश तिवारी ने अपना गांव कोरबी आकर अपने चाचा सुरेश तिवारी से उनके घर वार्तालाप करने गया और कहा की उनके हिस्से की जमीन न बेचे। इतना सुनते ही चाचा सुरेश तिवारी अपनी पत्नी समेत अपने भतीजे लोकेश तिवारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए। अब कानूनी कार्रवाई से बचने हेतु सुरेश तिवारी ने प्रपंच करना चालू कर दिया और कूट रचना करते हुए डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला लिया। पुलिस आने के बाद थाना पहुंच कर उल्टा अपने भतीजे को अपराधी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने लगे । भतीजे ने भी सम्हलते हुए थाना पहुंच कर शिकायत की जिसकी एमएलसी कराने भेजा गया। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

     

Related Articles

Back to top button
Latest