अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने किया सीईओ जिला पंचायत का पदभार ग्रहण

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  जिले में अपर कलेक्टर के रूप में सेवा दे रहे श्री दिनेश कुमार नाग ने शासन द्वारा जारी आदेश के तहत आज जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री नाग ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। अपर कलेक्टर के रूप में कार्य कर रहे श्री नाग यहाँ के अनेक अधिकारियों से परिचित है। वे एक कुशल अधिकारी होने के साथ मिलनसार और व्यवहारिक तथा शांतिप्रिय अधिकारी है। अपनी विशिष्ट छवि की वजह से ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी के बीच लोकप्रिय होने के साथ चर्चा में बने रहते हैं।

Related Articles

Back to top button
Latest