न्यू कोरबा हॉस्पिटल में जमकर हंगामा, मरीज के परिजनों की तोड़फोड़, जानें क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो…..
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: न्यू कोरबा हॉस्पिटल बुधवार की रात को अखाड़े में तब्दील हो गया। वजह थी एक मरीज के इलाज का लगभग ढाई लाख रुपए का बिल बकाया था, जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधक और मरीज के परिजनों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रबंधन पर फूट पड़ा। अस्पताल में हंगामा देख वहां मौजूद मरीज भी भयभीत हो गए, पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि न्यू कोरबा हॉस्पिटल एक मरीज पिछले कई दिन से यहां भर्ती था। मरीज के इलाज का लगभग ढाई लाख रुपए का बिल बकाया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि बिल का भुगतान न करने की परिजन बहाने बाजी करते रहे, जिसके बाद हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी।हॉस्पिटल में हंगामे की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस इस केस में जांच कर रही है।