वोटिंग के दौरान मतदाता की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुई मौत, मचा हड़कंप
धमतरी/सीजी एनएन 24 न्यूज: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसी बीच धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां नगर पंचायत नगरी में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। जिसके बाद से अन्य मतदाताओं में हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुंज बिहारी देव उम्र (69वर्ष) नगर पंचायत नगरी का निवासी के रूप में हुई है। मतदाता आज नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 में वोट डालने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान अचानक मतदान केंद्र के बाहर बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। वहीं अधिकारियों ने परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।