पत्थर से सिर कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, शराब पार्टी के दौरान हुआ था विवाद

2 Min Read

पत्थर से सिर कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, शराब पार्टी के दौरान हुआ था विवाद

दुर्ग/सीजी एनएन 24 न्यूज:  जिले के ग्राम पोटिया क्षेत्र में युवक की खून से लथपथ लाश मिली, जिसके बाद से आसपास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई, आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई, वही मृतक की पहचान तोप सिंह धृतलहरे (30 साल) के रूप में की है. पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक़ दुर्ग जिले के कुंदरापारा पोटिया बस्ती निवासी तोप सिंह धृतलहरे बिजली कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता था. जिसका शराब पार्टी के दौरान दोस्तों से विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने पत्थर मारकर हत्या कर दी।

मामले में एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि रविवार रात को वह अपने 4 दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने मनीष ट्रेवल्स के पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह पर गया था. यहां पर शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ और इसके बाद दोस्तों ने ही तोप सिंह के सिर पर भारी पत्थर मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में चार संदेहियों को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article