बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे में फिर बड़ा हादसा: यात्री बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत, कई लोग घायल
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: जिले में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बिलासपुर- कटघोरा मार्ग में हुई बस व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई । दर्दनाक हादसे में हेल्पर की मौके पर मौत हो गई , वहीं कुछ यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह हादसा बिलासपुर-कटघोरा मार्ग में हुआ है। जहां देर रात बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही पापुलर बस और ट्रक में पाली थाना अंतर्गत ग्राम माखनपुर के पास टक्कर हो गई। घटना में बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हादसे में गंभीर रूप से घायल हेल्पर ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 व पाली पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया व घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।