सड़क हादसे में घायल बच्चे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, नेशनल हाईवे में हुआ था हादसा

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा-बिलासपुर नेशनल हाइवे में हुए सड़क हादसे में घायल बच्चे ने इलाज के दौरान आज सोमवार को दम तोड़ दिया है. वहीं उसके पिता की हादसे के दिन ही मौत हो गई थी। यह घटना पाली थाना इलाके के डूमरकछार के पास हुई थी।

आपको बता दें कि कोरबा-बिलासपुर नेशनल हाइवे में शनिवार को लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया था. इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 10 साल के मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को एम्बूलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था, जहां इलाज के दौरान आज सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button
Latest