चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ भयानक ब्लास्ट, चपेट में आई युवती की इलाज के दौरान हुई मौत
सूरजपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज: जिले में 26 मार्च की रात नगर से लगे ग्राम चंदरपुर में चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फट जाने से बुरी तरह झुलसी युवती पार्वती सिंह की रायपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई। युवती की मौत की खबर से कुरुवां गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया। घटना के दौरान घर में आग लगने से घर में रखा सामान व स्कूटी जलकर खाक हो गई थी।
कोतवाली थाना क्षेत्र से तीन किमी दूर चंदरपुर गांव में बिश्रामपुर थाना इलाके के कुरुवां गांव की दो बहनें किराए के मकान में रहकर वेस्टीज कंपनी में कार्य करती थी। 26 मार्च की रात उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्ज करने के लिए लगाई थी। रात में ही अचानक से उठे धुएं के बाद एकाएक जोरदार धमाके के साथ स्कूटी व घर मे आग लग गई थी। इससे पास खड़ी युवती पार्वती सिंह पुत्री हरिप्रसाद गोंड़ बुरी तरह झुलस गई थी। धमाका इतना तेज़ था कि घर की दीवारों में दरार आ गई थी।
आवाज़ से इकट्ठा लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था। आग से झुलसी युवती को स्थानीय लोग जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज अम्बिकापुर और वहां से बुरी तरह झुलसी युवती को बेहतर उपचार के लिए डाक्टरों ने रायपुर भेज दिया था।
इस घटना के बाद एक बार फिर ई-बाइक और स्कूटी चलाने वालों के बीच दहशत व्याप्त है। ये कोई पहली घटना नही जब स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट हुआ हो, इससे पहले भी चलती गाड़ियों में बैटरी में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।