चौपाटी की लगभग 30 दुकानों में फैली गंदगी, डस्टबिन नहीं पाए जाने पर लगा भारी जुर्माना
चौपाटी की लगभग 30 दुकानों में फैली गंदगी, डस्टबिन नहीं पाए जाने पर लगा भारी जुर्माना
रायपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज: रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा में स्वच्छता अभियान निरन्तरता से चलाया जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान विभिन्न बाजार क्षेत्रों में चलाकर दुकानदारों को स्वच्छता बनाये रखने स्पष्ट समझाईश दी जा रही है और गंदगी मिलने और डस्टबिन नहीं पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदारों पर व्यवस्था सुधारने जुर्माना किया जा रहा है।
इस क्रम में नगर पालिक निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर प्रीति सिंह और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के मार्गदर्शन एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू के नेतृत्व में जोन 7 क्षेत्र के तहत राजधानी शहर के जी. ई. मार्ग के किनारे साइंस कॉलेज के सामने चौपाटी की दुकानों में जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान लगभग 30 दुकानों में गंदगी मिली और इनमें से कुछ दुकानों में डस्टबिन नहीं पाए गए. इस पर जोन कमिश्नर और नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने जनशिकायत सही मिलने पर सम्बंधित लगभग 30 दुकानदारों पर कुल 6200 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला और प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया ।