चोरी के वाहनों के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

चोरी के वाहनों के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी बीच कोरबा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी से एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है।

दरअसल विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए मोटरसाइकिल वाहनों की पता तलाश की जा रही है। इसी बीच थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी करने वाला रोहित राजपूत नामक व्यक्ति बदल बदल कर मोटर साइकिल एवं स्कूटी चला रहा है कि इस सूचना पर टीम के द्वारा मोटरसाइकिल/स्कूटी को बरामद किया गया है तथा आरोपी रोहित राजपूत को गिरफ़्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

नाम आरोपी:

01. रोहित राजपूत पिता कन्हैया सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष सा. संजय नगर थाना कोतवाली कोरबा।

Share This Article