आयुष्मान पखवाड़ा: छूटे हुए हितग्राहियों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड


कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनातर्गत् शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखण्डो में 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े के दौरान छुटे हुए हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता के संबध में लाभार्थियों का अनुभव साझा किया जाएगा।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में कुल 11,76,716 लक्ष्य के विरूद्ध 1,05,753 हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है। जिले में जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक कुल 35,713 हितग्राहियो के द्वारा कुल राशि 49 करोड़ 69 लाख तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त किया गया है। आयुष्मान योजनांतर्गत् पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों और जिला स्तरीय पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ शिविर स्थल में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। जिससे हितग्राही पात्रतानुसार 50 हजार एवं 5 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड से वंचित शेष हितग्राहियों से शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की गई है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी का शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 104/14555 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
Latest