
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले में मड़वारानी के पास नहर में गिरे पिकअप हादसे के मामले में पुलिस ने दूसरी लाश भी बरामद कर ली है। मासूम बच्ची तान्या उर्फ खुशी साहू (7 वर्ष) की लाश सक्ती जिले के नगरदा स्थित नहर से बरामद किया गया है। इससे पहले रविवार को ही मृतका महिला ईतवारा बाई कंवर की लाश बरामद कर ली गई थी। अभी भी तीन लोग लापता है, जिसकी रेस्क्यु टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है।
पिकअप में सवार सभी लोग शक्ति जिले के रेड़ा गांव के निवासी थे जो कि मड़वारानी के समीप खरहरी में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रविवार को उनकी वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी थी। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।