
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थोंवह अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान तहत थाना बालको नगर पुलिस द्वारा लालघाट क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध डस्टर वाहन को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान वाहन चालक सरोज पांडे पिता सूरज पांडे उम्र 23 वर्ष निवासी परसाभाठा, के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।
आरोपी सरोज पांडे के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इसी प्रकार थाना दीपका पुलिस द्वारा आरोपी 1. फूल सिंह धनवार, निवासी एंडीकछार, 2.विजय धनवार, निवासी अंडीकछार, 3. सुरेश रामदास, निवासी ओवरब्रिज के नीचे दीपका, को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी से 16 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया।
थाना करतला पुलिस द्वारा आरोपी त्रिभुवन कुमार, निवासी नवाडीह सेंदीपाली, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।
थाना उरगा पुलिस द्वारा आरोपी मनोज कुमार धनवार, निवासी गुमियाभांठा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराबजब्त किया गया।
थाना दर्री पुलिस द्वारा आरोपी नारायण शाह, निवासी नवागांव दर्री, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब, 2. विजय जायसवाल, निवासी अयोध्यापुरी पावर के कब्जे से 6 पाव देसी मदिरा शराब जब्त किया गया।