कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर, नगर पुलिस अधीक्षक (साइबर एवं यातायात) रविन्द्र कुमार मीना व डीएसपी ट्रैफिक डी. के. सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा संशोधित (मॉडिफाई) साइलेंसर लगाने वाले दुपहिया वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत अब तक कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 39,100 रुपए वसूला गया एवं संशोधित साइलेंसर जब्त किए गए। यह कार्रवाई मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत की गई है।
संशोधित साइलेंसर न केवल अवैध हैं, बल्कि इससे उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण आमजन के स्वास्थ्य एवं शांति को प्रभावित करता है। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार के वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।