डॉ अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तारः नशे में मूर्ति पर लगाई थी मिट्टी

Anil Jatwar
3 Min Read

रायगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर के अलग-अलग क्षेत्र में लगे 50 से अधिक कैमरों की जांच की गई। जिसके बाद आरोपियों की पुष्टि होने पर उन्हें पकड़ा गया है।

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि रविवार की रात को अंबेडकर चौक में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किसी अज्ञात शख्स ने कीचड़ लगा दिया था।

जिसके बाद अगले दिन मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। सबसे पहले आसपास के CCTV देखे गए। जहां कुछ दूर में लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे से पहला क्लू मिला। जिसमें काफी दूर से 2 युवक रात 12.20 बजे अंबेडकर चैक पहुंचते नजर आए, लेकिन कैमरा काफी दूर लगा था, ऐसे में उनके चेहरे स्पष्ट नहीं थे।

इसके बाद प्रेमनगर के एक कैमरे समेत कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए तकरीबन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जिससे दो युवकों का चेहरा भी स्पष्ट हुआ और उनके बारे में जानकारी हुई।

शाम को दोनों ने शराब पी

पुलिस ने बजरंग पारा का रहने वाला रमेश जोशी (40) और जोगीडीपा निवासी वीरेन्द्र सारथी (28) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि रविवार को को दोनों मजदूरी हमारी का काम करने के लिए पटेलपाली गए थे। शाम को दोनों जमकर शराब पीए और रात में रमेश जोशी के घर बजरंग पारा गए।

पत्नी ने पति को घर से निकाला

इसके बाद रमेश की पत्नी ने उनकी स्थिति को देखते हुए झगड़ा किया और घर से भगा दी। इसके बाद दोनों सोने के लिए इधर-उधर घूमते हुए पैदल अंबेडकर चौक पहुंचे। जहां अंबेडकर प्रतिमा के पास लाइट का उजाला देखकर रुके फिर बिना कारण प्रतिमा के नीचे जमीन की गीली मिट्टी को प्रतिमा पर लगा दिया। इसके बाद पैदल विरेन्द्र के घर जोगीडीपा चले गए।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय रिमांड पर भेज दिया है।

Share This Article