
बड़ा हादसा: बिजली गिरने से जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, हुई दर्दनाक मौत
बालोद/सीजी एनएन 24 न्यूज: बालोद जिले में बिजली गिरने से किसान के जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया। जिससे किसान धरमु साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बालोद थाना क्षेत्र के एक लिमोरा गांव की है। जहा किसान धरमु अपने खेत में काम कर रहा है। इसी दौरान आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी। इसी बीच किसान खेत से अपने घर जाने के लिए निकला था, तभी अचानक बिजली गिर गई और किसान के जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया। घटना में धरमू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घटना भी बालोद क्षेत्र की है। सेमरकोना गांव का किसान सुकलाल 45 वर्ष बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। इसी बीच उसके उपर आसमानी बिजली गिर गई। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल दोनों ही मामले में मामले की जांच की जा रही है।