तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, हुई दर्दनाक मौत

2 Min Read

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, हुई दर्दनाक मौत

रायगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज:   जिले के नेतनागर ग्राम में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक देर रात यह हादसा हुआ है। नेतनागर ग्राम निवासी दो युवक बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। फरार ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

 

Share This Article