रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर युवक की हुई दर्दनाक मौत

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, युवक की हुई दर्दनाक मौत

रायपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज:  रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक स्टेशन पर नशे की हालत में इधर-उधर घूम रहा था। इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और ट्रैक पर जा गिरा। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन आ रही थी जिससे युवक कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस GRP और आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। यह दुर्घटना थी या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Latest