तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत

रायगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज:   जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत हो गई है। चालक शराब के नशे में था जिस वजह से यह बड़ी घटना घटी है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम पाकरगांव का है, जहां देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत हो गई। चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान वाहन खेत की मेड से टकरा गया, जिससे संतुलन बिगड़ने पर वह चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article