खेत में खून से लथपथ मिली बुजुर्ग की लाश, इलाके में फैली सनसनी 

खेत में खून से लथपथ मिली बुजुर्ग की लाश, इलाके में फैली सनसनी 

बालोद/सीजी एनएन 24 न्यूज:   जिले में धारदार हथियार से एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. आज वृद्ध की लाश उसी के खेत में खून से लथपथ मिली है। जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कोरगुडा का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक के गले में धारदार हथियार से हमला होने की वजह से काफी गम्भीर चोटे हैं. मृतक की पहचान कोरगुडा गांव के ही फगवा राम के नाम से हुई है. बुजुर्ग के हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना ग्रामीणों की ओर से पुलिस को मिलते ही एडीशनल एसपी अशोक जोशी, बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडे सहित बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई हैं।

Related Articles

Back to top button
Latest