काम करने पहुंचे राजमिस्त्री की हुई मौत, अचानक गिरने से तोड़ा दम

काम करने पहुंचे राजमिस्त्री की हुई मौत, अचानक गिरने से तोड़ा दम

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले में घर से निर्माणधीन मकान में काम करने पहुंचा एक राजमिस्त्री अचानक जमीन पर गिर गया। उसे मौके पर मौजूद मजदूरों ने आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। 


सिविल लाइन रामपुर थानांतर्गत खरमोरा में जगदेव यादव 58 वर्ष परिवार सहित निवास करता था। वह और उसका बड़ा पुत्र कृष्ण कुमार राजमिस्त्री का काम करते थे। जगदेव बीते एक माह से खरमोरा में निर्माणधीन मकान में काम कर रहा था। वह प्रतिदिन की तरह करीब 8 बजे घर से काम करने निकला। वह निर्माण स्थल पर पहुंचने के बाद बैठा हुआ था। थोड़ी देर बाद जैसे ही जगदेव खड़ा हुआ, वह लड़खड़ाकर गिर गया।

जिसकी जानकारी मौके पर मौजूद उसके साले ने परिजनों को दी। वह अपने जीजा को बिना समय गंवाएं मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर अस्पताल पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। इस दौरान मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता पूरी तरह से स्वस्थ थे। वे बीते एक माह से तेज धूप में भी मकान निर्माण का काम कर रहे थे। संभवतः उनकी मौत लू की चपेट में आने से हुई होगी। हालांकि इस बात की पुष्टि डॉक्टरों ने नहीं की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button
Latest