12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 विषयों में फेल होने से थी दुखी
जांजगीर/सीजी एनएन 24 न्यूज: जांजगीर जिले में एक 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जांजगीर के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेंदरी में रहने वाली छात्रा ने परीक्षा में 2 विषयों में फेल होने से अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक़ नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेंदरी में आज सुबह 6 बजे करीब कुमारी निशा मानिकपुरी उम्र (18 वर्ष) ने घर के पंखे में दुपट्टा से फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। वही घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा गया, इसके बाद पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
वही इस मामले की जानकारी देते हुए ASI आर डी साहू ने बताया कि मृतका शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुटरा मे पढ़ाई करती थी। कल 9 मई को 12 वी की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे मृतिका निशा मानिकपुरी फिजिक्स, और रसायन विज्ञान में फेल हो गई, जिसके बाद वह काफी दुखी थी और उसने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।