नशे में धुत होकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, अधेड़ ने दिया वारदात को अंजाम
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले में नशे में धुत होकर एक अधेड़ ने टांगी से एक युवक पर हमला कर दिया। इस वारदात में युवक गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां ग्राम कुरुडीह में घर के सामने मादक पदार्थ का सेवन कर नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने से मना करने पर अधेड़ ने युवक पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वारदात के बाद नशे में धुत आरोपी मौके से फरार हो गया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा हैं की अधेड़ इससे पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। मामले में पुलिस ने आरोपी की खिलाफ़ केस दर्ज कर उसकी तालाश में जुटी हुई है।