हाईवे लूटकांड: युवक से मारपीट और लूटपाट कर बेरहमी से पिटाई, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में भारतमाता हाईवे पर हुई लूटपाट और मारपीट की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों सूरज कुमार खुंटे, आकाश ज्वाला, आकाश लहरे के साथ एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

दो दिन पहले तरदा-अकराबपाली टोल प्लाजा के पास मोती सागर पारा निवासी प्रितेश मिर्जा के साथ 4–5 युवकों ने बेरहमी से मारपीट की थी। आरोपियों ने उसके साथ हाथ-मुक्कों और बेल्ट से हमला कर उसकी जेब से 2 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। गंभीर रूप से घायल प्रितेश को राहगीरों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रितेश गांव में रहने वाली एक युवती से मिलने आया था। यह बात गांव के ही एक युवक को नागवार गुजरी। इसी रंजिश में उसने अपने दोस्तों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share This Article