वायरल वीडियो का सचः ऑटो में सामान भूलने से मानसिक रूप से विचलित हुई थी महिला, सड़क पर निर्वस्त्र होने का वीडियो हुआ था वायरल, देखें महिला ने क्या कहा…..

By Atul Yadav - Editor
3 Min Read

 

 

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर बीते गुरुवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया था जब एक महिला ऑटो से उतरते ही अचानक अपने कपड़े उतारकर सड़क पर इधर-उधर घूमने लगी। इस दौरान वह राहगीरों से बहस करती रही और गालियां भी देती रही। हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय महिला का बच्चा भी वहीं मौजूद था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था,  वहीं इस वायरल वीडियो का साथ सामने आ चुका है।

ऑटो चालक पर लगाए गए आरोप निकले गलत

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि महिला के साथ ऑटो चालक ने अभद्रता की, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया। मामले की गंभीरता देखते हुए जिला ऑटो संघ ने तुरंत जांच शुरू की। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि तथ्य जुटाने पर पता चला कि ऑटो चालक ने महिला के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अभद्रता नहीं की। इसके उलट महिला जल्दबाजी में अपना बैग ऑटो में ही भूल गई थी, जिसमें सोना-चांदी, राशन कार्ड, बैंक पासबुक सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

सामान खोने की चिंता से खोया नियंत्रण

महिला सवारी के अनुसार वह दर्री डेम से पुराना बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। टीपी नगर के पास ऑटो चालक ने आगे न जाने की बात कहकर उसे उतारा। इसी जल्दी में महिला अपना महत्वपूर्ण बैग वहीं भूल गई। बैग में मौजूद कीमती सामान और दस्तावेजों के खो जाने की आशंका से वह मानसिक रूप से बुरी तरह व्याकुल हो गई और विचलित अवस्था में कपड़े उतारकर सड़क पर चलने लगी।

ऑटो संघ ने ढूंढकर लौटाया सामान

जिला ऑटो संघ को शिकायत मिलने के बाद पदाधिकारियों ने तुरंत संबंधित ऑटो चालक का पता लगाया। चालक के पास महिला का बैग सुरक्षित मिला, जिसे बाद में संघ कार्यालय में महिला को सौंप दिया गया। महिला ने भी स्वयं स्पष्ट किया कि ऑटो चालक द्वारा किसी भी प्रकार की अभद्रता या गलत हरकत नहीं की गई थी।

ऑटो संघ की जांच और महिला के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि घटना अभद्रता की नहीं, बल्कि मानसिक तनाव और घबराहट की वजह से हुई। संघ ने अपील की है कि बिना सत्यता जांचे किसी पर आरोप न लगाएं और ऐसे मामलों में अफवाहें फैलाने से बचें।

Share This Article