कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले के करतला परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगीपाली में वनकर्मियों से मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में मनाराम, संजय, पंडेवालाल, प्रमोद और अंकुश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
यह घटना 14 नवंबर की रात की है जब सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी चमरू सिंह कंवर और बीट गार्ड गजाधर सिंह राठिया 38 हाथियों के झुंड की निगरानी में लगे थे। इस दौरान उन्होंने कुश पटेल और मना राम पटेल को ट्रैक्टर में साल के लट्ठे ले जाते हुए देखा। उनके साथ करीब एक दर्जन लोग मौजूद थे।

आरोप है कि इन्हीं लोगों की भीड़ ने दोनों वनकर्मियों पर हमला कर दिया, उनके मोबाइल छीन लिए और जबरन गांव ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा। इसी दौरान कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या का प्रयास भी किया गया।
घटना के बाद जिलेभर के वनकर्मी एकजुट हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठक आयोजित की। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रीतम पुराइन और जिलाध्यक्ष कमलेश कुम्हार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद 26 नवंबर को पुलिस और वन विभाग का संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें सात टीआई, नौ एसआई/एएसआई और करीब 70 पुलिस व वनकर्मी शामिल रहे। अभियान के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

एएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। करतला थाने में एफआईआर दर्ज है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।