शारदा विहार स्थित वैभव होम्स में युवक ने मचाया उत्पात, रॉड से एक के बाद एक 18 कारों के तोड़े शीशे, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो….

By Atul Yadav - Editor
2 Min Read

 

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र स्थित मुड़ापार शारदा विहार के वैभव होम्स परिसर में देर रात एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। हाथ में रॉड लिए आरोपी ने कॉलोनी में खड़ी 18 गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए। आधी रात डेढ़ बजे हुई इस वारदात से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही लोग शोर सुनकर बाहर आए, आरोपी पिछले दरवाजे से फरार हो गया।

सुबह दोबारा पहुंचा आरोपी
रात में तोड़फोड़ करने के बाद युवक सुबह फिर से कॉलोनी में आया और हुड़दंग मचाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों को देखकर एक बार फिर भाग निकला। कॉलोनी संघ के अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई थी। उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई अमर जायसवाल के अनुसार आरोपी की पहचान दीपू भारती के रूप में हुई है, जो एसईसीएल में सुरक्षाकर्मी है। कुछ साल पहले वह चिरमिरी से कोरबा स्थानांतरित हुआ था और फिलहाल दादर में किराए से रहता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने टीपी नगर और आसपास के क्षेत्रों में भी तोड़फोड़ की थी। फिलहाल उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share This Article