टायर दुकान के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले के सतनाम नगर इलाके में रविवार शाम एक टायर दुकान के पीछे अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना देर शाम की है। दुकान के पीछे टायरों के ढेर के बीच पड़े शव को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी।

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत का है पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। शव मिलने के समय उसने केवल नीले रंग का लोअर पहन रखा था, शरीर पर कोई ऊपरी कपड़ा नहीं था। दाढ़ी और बालों पर जमी धूल-मिट्टी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव कई घंटों से वहीं पड़ा हुआ था।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मर्चुरी भेजा गया। अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और मामले की हर संभावना की जांच की जा रही है।

Share This Article