कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले के चैतमा चौकी क्षेत्र के ग्राम बाइसेमर में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार किताब सिंह (50 वर्ष) पिता स्व. पूरन सिंह ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस जांच में पता चला कि किताब सिंह की पत्नी कमलाबाई की तीन माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पत्नी के निधन के बाद से वह मानसिक रूप से दुखी और गुमसुम रहने लगा था। बताया जाता है कि वह अकेले ही घर पर रहता था और अवसाद में था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।