कोरबा में खेत से अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका.… 

By Atul Yadav - Editor
2 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में एक खेत से अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीण जब धान काटने के लिए खेत पहुंचे, तो उन्होंने झाड़ियों के पास शव को देखा और तत्काल कोटवार को इसकी जानकारी दी। सूचना पर करतला पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार शव पूरी तरह निर्वस्त्र अवस्था में था और काफी हद तक जला हुआ था। गुप्तांग भी क्षत-विक्षत पाए गए। शव की स्थिति को देखने से अनुमान है कि यह लगभग तीन से चार दिन पुराना हो सकता है। वहीं घटनास्थल पर जलने के कोई निशान नहीं मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव को कहीं और जलाने के बाद यहां फेंका गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान के लिए शव की तस्वीरें विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुपों में साझा कर रही है और ग्रामीण इलाकों में मुनादी भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान होने के बाद ही मामले की जांच निर्णायक दिशा में आगे बढ़ सकेगी।

फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका पर गंभीरता से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Share This Article