कोरबा की जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जयसवाल आईआईएम रायपुर के लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित

2 Min Read


कोरबा:  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के लिए गर्व का क्षण है। जनप्रतिनिधित्व की युवा और सशक्त पहचान बन चुकी जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जयसवाल को आईआईएम रायपुर के प्रतिष्ठित लीडरशिप एंड मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल होने का अवसर मिला है। वे 2 से 6 दिसंबर तक इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी, जिसे प्रशासनिक और नेतृत्व क्षमता के क्षेत्र में अत्यंत सम्मानजनक माना जाता है।

उच्चस्तरीय प्रशिक्षण से विकसित होगा आधुनिक प्रशासनिक दृष्टिकोण

आईआईएम रायपुर के इस प्रशिक्षण में उन्हें आधुनिक नेतृत्व, रणनीतिक प्रबंधन, नवाचार आधारित प्रशासन, नीति क्रियान्वयन और पब्लिक सिस्टम मैनेजमेंट से जुड़े उन्नत मॉड्यूल का प्रशिक्षण मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण विकास और पंचायत शासन के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा और कोरबा में विकास कार्यों को नई दिशा देगा।

परिवार से मिली राजनीतिक समझ और सेवा की विरासत

निकिता जयसवाल शुरुआत से ही सामाजिक सेवा और राजनीति से जुड़ी रहीं। उनके पति दो बार पाली जनपद पंचायत के सभापति रहे, जिससे उन्हें जनहित के मुद्दों, ग्रामीण प्रशासन और नेतृत्व का व्यावहारिक अनुभव मिला। जिला पंचायत चुनाव में पहली बार ही 14,000 से अधिक मतों से मिली ऐतिहासिक जीत उनके मजबूत जनाधार और लोकप्रियता को दर्शाती है।

आईआईएम का आमंत्रण— जमीन से जुड़े नेतृत्व की मान्यता

आईआईएम रायपुर ने उन्हें यह अवसर उनके कार्यों, उपलब्धियों और जमीनी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए प्रदान किया है। यह न केवल उनके व्यक्तिगत नेतृत्व का सम्मान है, बल्कि कोरबा जिले की बढ़ती पहचान का भी प्रतीक है।

ग्राम विकास को मिलेगी नई गति

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कार्यक्रम के बाद निकिता जयसवाल ग्रामीण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन और प्रशासनिक दक्षता को नई ऊँचाई पर ले जाएंगी। इससे कोरबा जिले के विकास मॉडल को बड़ी मजबूती और दिशा मिलने की उम्मीद है।

निकिता जयसवाल का आईआईएम रायपुर में चयन कोरबा के लिए सम्मान की बात है और आने वाले समय में जिले के विकास को नई रफ्तार देने वाला साबित हो सकता है।

Share This Article