तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कार के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो….

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां सीएसईबी चौकी के अंतर्गत कोरबा कंप्यूटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद वह सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था की कार के परखच्चे उड़ गए, वही कार में सवार दो लोग जिन्हें मामूली चोटे आई है, एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने तत्काल इसकी घटना की सूचना पुलिस को दी।



जानकारी के मुताबिक़ यह घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोरबा कम्प्युटर कॉलेज के पास की है। बताया जा रहा है कि कार की रफतार काफी तेज़ थी। कार दुर्ग पासिंग की थी। कार में सवार दो युवक शराब के नशे में धुत्त थे, दूसरी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल पर लगे जाम को हटवाया गया। और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई।

Related Articles

Back to top button
Latest