दर्दनाक हादसे में कार सवार शिक्षक की हुई मौत

2 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले के हरदीबाजार के 4 चार लोग अपने निजी कार्य से बिलासपुर गए थे, जहां से वापस लौटने के दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक़ यह घटना मंगलवार की है। हरदीबाजार के चार साथी किसी काम को लेकर बिलासपुर अपने निजी कार (CG 12 BE 0835) में सवार होकर गए थे, जिसमे तीन हरदी बाजार गांधी नगर निवासी नवीन अनंत (35 वर्ष), अरविंद पैगोर (43 वर्ष), संतोष भारद्वाज (40 वर्ष), व उतरदा निवासी लल्लू श्रीवास (35 वर्ष) चारों बिलासपुर से वापस शाम को सीपत होते हुए ग्राम कुकदा से आमानारा के बीच पहुंचे थे जहां पुल से पहले अंधा मोड़ में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में नवीन अनंत की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोगों को बलौदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

 

बताया जा रहा है कि नवीन अनंत पाली ब्लॉक के डिंडोलभाटा प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। सीपत थाना प्रभारी जांच करते हुए मृतक के मार्ग कायम पोस्टमार्टम कर उसके परिजन को सौंप दिया गया है। 

Share This Article