चलती ट्रक में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
चलती ट्रक में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
जांजगीर-चांपा/सीजी एनएन 24 न्यूज: जिले के चांपा थाना क्षेत्र के बेलदारपारा मार्ग पर रविवार की रात एक चलते हाइवा ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गाड़ी के चालक ने गाड़ी रोककर आग से अपनी जान बचाई। आग से ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
यह पूरी घटना चांपा थाना क्षेत्र के पीआईएल रोड पर स्थित बेलदारपारा मार्ग की है। चालक ने ट्रक से नीचे कूद गया और आग पर काबू पाने के लिए शोर मचाया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक राखड़ खाली कर वापस लौट रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। इंजन के डीजल ने आग पकड़ ली जिससे ट्रक धू-धू कर जलने लगा। बीच रोड पर ट्रक को जलता देखकर आने जाने वाले राहगीर भयभीत हो गए। घटना के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।