गली में सोए हुए ग्रामीण को चुनाव प्रचार में लगे पिकअप ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत

2 Min Read

गली में सोए हुए ग्रामीण को चुनाव प्रचार में लगे पिकअप ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत

रायगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज:  जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगे पिकअप ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सराईपाली निवासी गंगाराम राठिया पिता पलटन राठिया उम्र (36 वर्ष) के रूप में हुई है। गंगाराम रविवार की रात करीब 7:30 बजे आसपास अपने घर के बाहर गली में सोया था। इसी बीच चुनाव प्रचार के लिए लगे पिकअप ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप के जरिए डीडीसी के पक्ष में प्रचार किया जा रहा था। उसमें डीजे साउंड बॉक्स भी लगा था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Share This Article