शराब पिलाने से मना किया तो युवक ने की जमकर पिटाई, घटना के बाद आरोपी फरार

2 Min Read

शराब पिलाने से मना किया तो युवक ने की जमकर पिटाई, घटना के बाद आरोपी फरार

रायगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज:   रायगढ़ जिले में एक युवक  अपने परिचित युवक को शराब पिलाने से मना किया, तो उसने युवक की जमकर पिटाई कर दी और हाथ में पहने कड़े से चेहरे और नाक पर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बीड़पारा में रहने वाला मोहम्मद दानिश उर्फ चीकू (19 वर्ष) रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे अपने छोटे भाई मोहम्मद अल्फैज के साथ निकले महादेव मंदिर गार्डन के पास बैठा था। इसी दौरान दानिश के परिचित का साथी घरघोड़ा में रहने वाला साहिल खान वहां पहुंचा और उसे दारू पिलाने की जिद करने लगा। इससे दोनों के बीच मामूली विवाद होने लगा। जिससे साहिल ने दानिश के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ में पहने कड़े से चेहरे और नाक पर वार कर दिया। इससे चेहरा और नाक से खून निकलने लगा। मारपीट की घटना को देख दानिश का छोटा भाई बीच बचाव करते हुए अपने परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी। जहां तत्काल मौके पर दानिश की मां शिरिन बानो पहुंची। जिसे देखकर साहिल वहां से भाग गया। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Share This Article