
दीपका/सीजी एनएन 24 न्यूज: दीपका नगर पालिका के नवनिर्वाचित कांग्रेस के 6 पार्षदों को कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने गुरुवार को दीपका नगर पालिका सभा कक्ष में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कांग्रेस पार्षदों ने 2 मार्च को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया था। नगर पालिका का पहला सम्मेलन 10 मार्च को होगा।
सकारात्मक रहेगी विपक्ष की भूमिका
शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस पार्षद दल के नेता विशाल शुक्ला ने कहा, नगर पालिका दीपका में कांग्रेस की भूमिका सकारात्मक विपक्ष की होगी। दीपका के विकास के लिए महत्वपूर्ण सकारात्मक सुझाव देंगे। हमारी कोशिश होगी की शहर की व्यवस्था और बेहतर हो सके।
