अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: विशाल शुक्ला ने स्वच्छता दीदीयों का किया सम्मान

दीपका/सीजी एनएन 24 न्यूज: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेता विशाल शुक्ला ने दीपका नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 नागिन झोरकी में स्थित मणि कंचन केंद्र में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों का सम्मान कर केक कट किया और उनके साथ बैठ कर स्वल्पाहार किया।

स्वच्छता दीदियों ने बताया कि आमतौर पर उनके कार्य की सराहना कम ही होती है, लेकिन महिला दिवस पर इस तरह का सम्मान पाकर वे बेहद भावुक हो गईं। विशाल शुक्ला ने सभी दीदियों का सम्मान किया और उनके कठिन परिश्रम के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “नारी का सम्मान ही समाज की वास्तविक प्रगति है.” “हर सफल महिला के पीछे उसकी मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास होता है.”
इस मौके पर स्वच्छता दीदियों ने भी अपनी बातें साझा कीं और खुशी जाहिर की कि कोई उनके कार्य स्थल पर आकर उनके योगदान को सम्मानित कर रहा है।

कार्यक्रम में पार्षद आकाश साहू, तरुण नायर, कैसर खान, संजय जांगड़े, जय कर्ष ने भी महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता कर्मियों के महत्व पर प्रकाश डाला। महिला दिवस के इस विशेष आयोजन ने स्वच्छता दीदियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी और समाज में उनके महत्व को रेखांकित किया।

स्वच्छता दीदीयों के साथ बातचीत करते विशाल शुक्ला

Related Articles

Back to top button
Latest