फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज: जूटमिल थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छातामुड़ा, संत विनोबा नगर का निवासी है और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त की शाम जूटमिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़उमरिया मेन रोड पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा था, जो ओडिशा से रायगढ़ गांजा लेकर आ रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप सिंह राजपूत (33 वर्ष) और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल थे।
इनके पास से पुलिस ने 1 किलो 558 ग्राम तंबाकू कीमत 15,000, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल कीमत 30,000, दो मोबाइल फोन (Vivo और Realme Narzo) बरामद किए थे। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे यह गांजा सुलेमान लकड़ा के कहने पर ला रहे थे। मुख्य आरोपी सुलेमान लकड़ा घटना के बाद फरार हो गया था। लेकिन थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी रही। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया। उस पर NDPS एक्ट की धारा 20 (बी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई को एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह न केवल नशे के कारोबार पर चोट है, बल्कि इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी। जूटमिल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इलाके में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
