कोरबा: मुड़ापार तिराहा से रेलवे कॉलोनी तक सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू, लागत 1.25 करोड़, गुणवत्ता पर उठे सवाल, देखें वीडियो….

By Atul Yadav - Editor
2 Min Read


कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   शहर में मुड़ापार तिराहा से बाईपास रोड स्थित रेलवे कॉलोनी फर्नीचर दुकान तक सड़क चौड़ीकरण और पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। लगभग 1.25 करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट क्रियान्वित किया जा रहा है, जो पूर्व कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था लेकिन बजट की कमी के कारण ठप पड़ा था।

इस कार्य की शुरुआत भले ही विकास की दिशा में एक कदम मानी जा रही हो, लेकिन इसकी गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जहाँ लाल पेवर ब्लॉक लगाने की योजना थी, वहाँ सफेद ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। साथ ही, समतलीकरण का कार्य भी मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है।

पूर्व पार्षद टीकम राठौर ने बताया कि यह परियोजना उनके कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी और अब महापौर की पहल पर इसके लिए राशि जारी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कार्य शुरू होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिससे कई तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं।

टीकम राठौर ने गुणवत्ता में सुधार का आश्वासन देते हुए बताया कि उनकी पत्नी, जो वर्तमान में अमरैयापारा वार्ड की पार्षद हैं, उन्होंने भी इस कार्य पर आपत्ति दर्ज कराने की बात कही है। उनका आरोप है कि यह कार्य केवल “लीपापोती” है और जल्द ही इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से कार्य की गहन जांच कराने और गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं करने की मांग की है।


 

 

 

 

Share This Article