कोरबा में झूठी लूट और अपहरण की कहानी बेनकाब, खुद को पहुंचाई चोट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

By Atul Yadav - Editor
2 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा में एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई लूट और अपहरण की शिकायतें जांच में झूठी पाई गई हैं। युवक देवेश सिंह ने 10 अक्टूबर को घर में लूट और ब्लेड से हमले की शिकायत की थी, जबकि 12 अक्टूबर को अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया था।

पुलिस ने जब दोनों मामलों की गहन जांच की तो न तो कोई प्रत्यक्षदर्शी मिला न ही घटनाओं से संबंधित कोई साक्ष्य सामने आए। 25 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिनमें किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, जांच में सामने आया है कि देवेश ने खुद ही ब्लेड और चॉकलेट खरीदे थे और खुद को नुकसान पहुंचाकर इन घटनाओं का रूप दिया। घटनास्थलों से भी कोई आपराधिक गतिविधि सिद्ध नहीं हुई है।

पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है और झूठी शिकायत दर्ज कराने के मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। शुरुआती जांच में मामला पैसों से जुड़ा बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को जब देवेश सिंह अस्पताल में भर्ती था, तब भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी और भाजपा जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा उससे मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

Share This Article