ढाबा में आबकारी विभाग की छापेमारी, एक आरोपी गिरफ्तार

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

ढाबा में आबकारी विभाग की छापेमारी, एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज:   राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिचोली स्थित शान-ए-पंजाब ढाबा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध मदिरा के साथ गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अमरपाल सिंह चावला (निवासी चिचोली) के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण क्रमांक 01/2025 दर्ज किया गया है।

कार्रवाई के दौरान विभाग ने कुल 36 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की, जिसमें 160 नग देशी मसाला (शोले) मदिरा के पाव एवं 40 नग विदेशी व्हिस्की (जिप्सी ब्रांड) शामिल हैं।

यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर की गई, जिनके मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विक्रय और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

Share This Article