कोरबा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पिता की मौत, मां-बेटी घायल
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: बिलासपुर-पाली हाईवे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया है।
यह घटना दोपहर करीब 1 बजे चैतमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुंदरा नाला के पास हुई। पुलिस के अनुसार, उदयपुर जिले के उमदेवा चौकी क्षेत्र निवासी सुमन साय अगरिया (45 वर्ष) अपनी पत्नी संगीता अगरिया (42 वर्ष) और 15 वर्षीय बेटी कृष्णा के साथ बाइक (सीजी-15-BW-5988) से पाली के नोनबिर्रा गांव में रिश्तेदार के यहां आए थे। सोमवार दोपहर वे तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े। सुमन साय ने हेलमेट पहना था, फिर भी सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, संगीता और कृष्णा को घायल अवस्था में पाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के आधार पर जांच जारी है।
