ड्यूटी पर तैनात गार्ड की बेरहमी से हत्या, शराब नहीं देने पर लोहे की रॉड से हमला

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

ड्यूटी पर तैनात गार्ड की बेरहमी से हत्या, शराब नहीं देने पर लोहे की रॉड से हमला

रायपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज:   राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संदीप पटेल (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बलौदाबाजार के ग्राम सुंदरी का निवासी था और हाल ही में रायपुर के मोवा पंडरी इलाके में रह रहा था।

मृतक संदीप पटेल

पुलिस के अनुसार रात करीब 10:30 बजे एक युवक शराब खरीदने दुकान पहुंचा, लेकिन समयसीमा समाप्त होने के कारण गार्ड ने शराब देने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी ने पहले विवाद किया और फिर चला गया। करीब एक घंटे बाद वह लोहे की रॉड लेकर लौटा और गार्ड पर हमला कर दिया।

आरोपी

घटना रात करीब 11:30 बजे की है। गंभीर रूप से घायल संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Share This Article