कोरबा से बनारस जा रही बस में था कुछ ऐसा, जिसे देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, 2 आरोपी हिरासत में…..

2 Min Read

कोरबा से बनारस जा रही बस में था कुछ ऐसा, जिसे देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, 2 आरोपी हिरासत में…..

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा-बनारस रूट पर चल रही शिव शक्ति महिंद्रा बस से वाड्रफनगर पुलिस ने गांजा तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 4.2 किलो अवैध गांजा जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक कोरबा से गांजा लेकर बनारस की ओर जा रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी वाड्रफनगर ने टीम गठित कर बस की घेराबंदी की। रात करीब 12:30 बजे बस को वाड्रफनगर चौकी के पास रोका गया और तलाशी के दौरान दो युवकों के बैग से 2.100-2.100 किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीतीश चंद (19 वर्ष), निवासी मिर्जापुर और दीपक शर्मा (24 वर्ष), निवासी सोनभद्र के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को 11 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी सहित वाड्रफनगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article