कोरबा में दिल दहला देने वाली घटना: पहले पत्नी की हत्या, फिर खुद फंदे पर झूला पति, इलाके में सनसनी….

By Atul Yadav - Editor
2 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले के पसान थाना अंतर्गत ग्राम लैंगा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा का है। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। मृतक संतराम यादव, जो कि ट्रक चालक था, अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। शनिवार शाम लगभग 6 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद संतराम ने पत्नी की मंगलसूत्र से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर में कोई गतिविधि नहीं दिखी तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। उन्होंने झांककर देखा तो पत्नी का शव खाट पर और पति का शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पसान थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे घर को सील कर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक जांच कराई है। थाना प्रभारी के अनुसार, घटना की पुष्टि हो चुकी है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है, जिसमें घरेलू विवाद, नशे की लत और मानसिक तनाव को मुख्य कारण माना जा रहा है।

दंपति के 4 चार छोटे बच्चे हैं। मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। यह हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद से गांव में गहरा शोक और सन्नाटा पसरा है।

Share This Article