रायपुर: प्रदेश में आगामी धान खरीदी सत्र 15 नवंबर 2025 से प्रारंभ होगा। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 में राज्य शासन द्वारा धान खरीदी, किसान पंजीयन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।

धान खरीदी को लेकर प्रमुख निर्देश:
15 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ की जाएगी।
कलेक्टरों को तैयारी पूर्ण करने के निर्देश।
धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता हेतु कलेक्टर होंगे जिम्मेदार।
प्रभारी सचिवों को जिलों में निगरानी का दायित्व सौंपा गया।
संवेदनशील उपार्जन केंद्रों की गहन निगरानी के निर्देश।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से चौकसी बढ़ाई जाएगी।
अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश।
किसान पंजीयन एवं योजनाओं का लाभ:
विशेष पिछड़ी जनजातियों के किसानों के लिए पंजीयन की सुगम और सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विशेष शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत किसान पंजीयन के निर्देश।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कोई पात्र किसान वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु कलेक्टरों को निर्देश।
योजना की नियमित समीक्षा कमिश्नर स्तर पर की जाएगी।
क्षेत्रीय विशेष फोकस:
बस्तर और सरगुजा संभाग में धान खरीदी व योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशीलता के साथ विशेष फोकस।
