कोरबा ब्रेकिंग: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का शव रेल पटरियों पर पड़ा मिला, जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर और रेलवे पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला आत्महत्या का है या कोई हादसा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे साइडिंग की ओर जा रहे कुछ लोगों ने शव को देखा, मृतक के शरीर कई हिस्सों में बिखर गया था। है। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है साथ ही आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है।

  

Share This Article