कोरबा में चोरों का कहर: कोरियर ऑफिस से लाखों की नगदी पार, इधर सूने मकान को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई वारदात

2 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। एक ओर जहां कोरियर कंपनी के ऑफिस से तिजोरी तोड़कर नगदी उड़ाई गई, वहीं दूसरी ओर एक वनकर्मी के सूने मकान से लाखों के जेवरात चुरा लिए गए। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

कोरियर ऑफिस से 1.17 लाख रुपए की चोरी

पहली घटना जेंजरा के पास स्थित डिलेवरी कोरियर कंपनी के ऑफिस की है। रविवार रात चोर कार्यालय में घुसे और तिजोरी तोड़कर 1 लाख 17 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

वनकर्मी के सूने मकान को बनाया निशाना

दूसरी घटना सुतर्रा गांव की है, जहां एक वनकर्मी अपने परिवार के साथ दशहरा उत्सव में शामिल होने गया था। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषणों समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। घर लौटने के बाद जब चोरी का पता चला तो परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले तुमान क्षेत्र में भी इसी तरह की चोरी हुई थी, जिसे पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निगरानी केवल मुख्य शहरी इलाकों तक सीमित है, जबकि गांव और दूरस्थ क्षेत्रों में रात के समय असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं।

पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज, आसपास के इलाकों में पूछताछ और संदेहियों की तलाश के आधार पर जांच जारी है।

Share This Article