कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा वनमंडल के अंतर्गत आने वाले कोरकोमा सर्किल क्षेत्र में 52 हाथियों का विशाल झुंड पहुंचने से हड़कंप मच गया है। शनिवार देर रात गेराव-बताती गांव में घुसे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और ग्रामीणों की धान की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन शुरू किया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, किसानों को हजारों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक झुंड ने उत्पात मचाने के बाद सुबह होने से पहले पास के जंगल की ओर रुख किया और वहीं विश्राम के लिए डेरा डाल दिया है। हाथियों की निगरानी ड्रोन कैमरे और मैदानी अमले के माध्यम से की जा रही है।
ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गेराव-बताती और आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। वन विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचें।
इधर कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के सेमरहा क्षेत्र में भी 54 हाथियों का झुंड सक्रिय है। शनिवार की रात इन हाथियों ने वहां भी खेतों में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया और धान की फसल को रौंद डाला।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों की लगातार गतिविधि को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की गई है।
